Chhattisgarh: गरियाबंद के जंगल में युवक-युवती के मिले नरकंकाल , प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के गोबरा जंगल में एक खौफनाक घटना सामने आई है। मैनपुर थाना क्षेत्र के इस जंगल में एक पेड़ के नीचे युवक और युवती के नरकंकाल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस को शक है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है, क्योंकि घटनास्थल पर पेड़ से दो फंदे लटके हुए मिले हैं। दोनों 40 दिनों से लापता थे।
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटनास्थल से आधार कार्ड और कपड़े बरामद किए गए, जिनके आधार पर मृतकों की पहचान की गई। 21 वर्षीय युवती की पहचान भूमिका नागेश के रूप में हुई है, जो राजपुर जाड़ापदर की रहने वाली थी। जबकि 20 वर्षीय युवक लक्ष्मण मरकाम ग्राम कोनारी तुहामेटा का निवासी था। पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की दृष्टि से देख रही है।