पैक्स चुनाव में बिहार में हंगामा, पुलिस पर हमला और फर्जी वोटिंग के खिलाफ सख्त कदम

बिहार में पैक्स चुनाव का पहला चरण 1550 पैक्सों में जारी है, जिसमें मतदान का कार्य शांतिपूर्वक और निष्पक्षता से संचालित करने के लिए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकरण ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं। इस चुनाव के दौरान, जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी को चुनाव की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगामी चरणों में 27, 29 नवंबर, 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को और पैक्स चुनाव होंगे, जिसमें कुल 6382 पैक्सों में चुनाव कराए जाने थे, लेकिन 96 पैक्सों में मतदाता सूची में विसंगति के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। इसके बाद, अब 6286 पैक्सों में चुनाव हो रहे हैं।
हालांकि, पैक्स चुनाव के दौरान कुछ स्थानों पर हिंसक घटनाएं भी सामने आई हैं। पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थानाक्षेत्र में मंगलवार को दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के समर्थक मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे थे और जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वे पुलिस के साथ उलझ पड़े। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आत्मसुरक्षा में दो राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे स्थिति काबू में आई। इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सारण जिले में भी पैक्स चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। यहां के पांच प्रखंडों में 58 पैक्सों के 198 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है। जिले में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा, और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस चुनाव में पांच रंगों के बैलेट पेपर का उपयोग हो रहा है, जिसमें अध्यक्ष और निदेशक के अनारक्षित पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे। चुनाव की गिनती 27 नवंबर को की जाएगी।