उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों में बदलाव की संभावना

38th-National-Games-to-be-Held-in-Uttarakhand

38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री और खेल मंत्री आज (मंगलवार) एक बैठक कर नई तारीखों का आधिकारिक एलान कर सकते हैं। दरअसल, देहरादून में एथलेटिक्स ट्रैक की खुदाई के कारण इन खेलों को निर्धारित तारीखों से आगे बढ़ाया जा सकता है। पहले ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने थे, लेकिन अब इन्हें 15 फरवरी से 2 मार्च के बीच आयोजित किया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और जीटीसीसी की एक बैठक में राज्य की खेल तैयारियों को लेकर सवाल उठे। कुछ फेडरेशन के सदस्यों ने देहरादून के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक की खुदाई की तस्वीरें आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा के सामने रखी और आरोप लगाया कि ट्रैक को बिना किसी योजना के खोदा गया है, जिससे उसे तैयार होने में लंबा समय लगेगा और खेलों में देरी हो सकती है। इस पर बैठक में एथलेटिक्स इवेंट को हल्द्वानी शिफ्ट करने का सुझाव भी दिया गया। इसके बाद, आईओए ने उत्तराखंड शासन को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि चीन में एशियाई विंटर गेम्स 7 से 14 फरवरी तक होंगे, इसलिए राष्ट्रीय खेलों को 15 फरवरी से 2 मार्च के बीच करवाया जाए, ताकि वहां के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले सकें।

शासन और खेल फेडरेशनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति भी बनी हुई है। शासन के अधिकारियों का कहना है कि सभी खेल फेडरेशनों की तैयारियां पूरी नहीं हैं, जबकि फेडरेशनों का कहना है कि शासन ने जितनी तैयारियों का दावा किया था, वह जमीन पर नहीं दिख रहा है। एथलेटिक्स ट्रैक के बारे में शासन का कहना है कि ट्रैक में नमी की वजह से उसे थोड़ा खोदना पड़ा, लेकिन काम 25 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। खेल निदेशालय लगातार तैयारियों पर काम कर रहा है और खेल स्थलों का निरीक्षण भी हो रहा है। हालांकि, नई तारीखों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों