“ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant ने किया बड़ा खुलासा, भारत छोड़ने की वजह जानें!”

article-l-2023823222203680436000

Rakhi Sawant Birthday Special: फिल्मी दुनिया में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। राखी सावंत को लोग उनके विवाद बयान और बोल्ड वीडियो के चलते काफी जानते हैं। बिग बॉस हाउस में भी राखी अपना जलवा दिखा चुकी हैं और खासतौर पर राखी विवादों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। मगर लंबे समय से राखी सावंत नजर नहीं आ रही हैं और उनके चाहने वाले हैरान हैं कि हमेशा ही मीडिया के सामने अजीबो-गरीब हरकतें करके लाइमलाइट बटोरने वाली राखी अब कहां हैं?

कहां है राखी सावंत? (Rakhi Sawant Birthday Special)

सबकी फेवरेट राखी सावंत जो एक समय पर आइटम गर्ल बनकर इंडस्ट्री में धूम मचा चुकी हैं। आज वो इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर हैं और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वो कहां पर हैं। तो चलिए आज राखी के जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं कि राखी सावंत भारत में नहीं हैं, वो दुबई में रह रही हैं। दो बार शादी करने के बाद आज भी राखी अकेली हैं और दुबई में रह रही हैं। राखी ने एक बार बताया भी था कि वो वहां पर एक्टिंग एकेडमी खोलने जा रही हैं, जिससे वो उभरते हुए एक्टर्स की हेल्प करेंगी।

राखी ने क्यों छोड़ा भारत?

राखी सावंत अपने देश को छोड़कर दुबई में क्यों रह रही हैं, इसके पीछे की उनके एक्स पित आदिल हैं। दरअसल, भारत में राखी के खिलाफ एक केस दर्ज है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी होनी है। ऐसे में राखी को अपनी गिरफ्तारी का डर है और इसी डर की वजह से वो दुबई में रह रही हैं। राखी पर उनके पूर्व पति आदिल खान ने उनके खिलाफ प्रॉपर्टी फ्रॉड केस करवाया है, जिसमें राखी को अरेस्ट किया जाना है।

राखी सावंत का छलका दर्द

राखी सावंत ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में अपने इंडिया न आने को लेकर बात की थी। इस दौरान ड्रामा क्वीन ने कहा था, ‘मैं किसी से भी हेल्प नहीं मांगती हूं, ये मेरी लड़ाई है। सलमान, शाहरुख और फराह तो एक सेकेंड में मेरी बेल करवा देंगे, मगर मैं किसी की भी हेल्प नहीं मांग रही हूं।’ इसके आगे राखी ने कहा था, ‘मैं कब तक हाथ फैलाती रहूंगी, कब तक भीख मांगती रहूंगी। मैं भिखारन हो गई हूं और मुझे अपने हिन्दुस्तान के कानून पर भरोसा है कि जब मैंने कोई जुर्म नहीं किया है, तो मुझे सजा नहीं होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों