क्रिकेट खेलते तीन बच्चे करंट के शिकार, दोस्त की बहादुरी से दो बचाए, एक की मौत
बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित हरिदासपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब एक तालाब के पास कंटीले तार में करंट दौड़ने के कारण तीन बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त घटी जब चार बच्चे तालाब के पास क्रिकेट खेल रहे थे और बॉल के अंदर जाने के प्रयास में वे करंट की चपेट में आ गए।
घटना के अनुसार, ऋषभ कुमार (12), संतोष कुमार (11), आर्यन कुमार, और सूचित कुमार चारों बच्चे निजी तालाब के किनारे क्रिकेट खेल रहे थे। खेलते-खेलते बॉल तालाब की घेराबंदी के अंदर चली गई, जिसके बाद ऋषभ दौड़कर उसे लेने के लिए तालाब के कंटीले तार के पास पहुंचा। जैसे ही ऋषभ ने तार को छुआ, उसे करंट लग गया, और इसके बाद संतोष और आर्यन भी करंट की चपेट में आ गए।
हालांकि, सूचित कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए बांस का इस्तेमाल किया और अपने दोस्तों को तार से छुड़ाया, जिससे संतोष और आर्यन की जान बच गई। लेकिन ऋषभ का संपर्क तार से नहीं टूटा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और लोग हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तालाब संचालक टुनटुन मंडल को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि टुनटुन मंडल ने मछली पालन के लिए अपनी निजी जमीन पर तालाब खुदवाया था और उसे कंटीले तार से घेर लिया था, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि तार में करंट कैसे पहुंचा।