Ghaziabad News: “ट्रेन से गिरकर घायल हुआ मजदूर, इलाज के दौरान दम तोड़ा”

ghaziabad-s-master-plan-transforming-the-landscape-with-housing-near-expressways

Ghaziabad News: ट्रॉनिका सिटी स्थित फैक्टरी में क्रेन पर चढ़कर कम करने के दौरान उसके ऊपर से गिरने से घायल हुए मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने फैक्टरी मालिक समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सुमन पत्नी रूपेश निवासी बंथला ने बताया कि उनके पति रूपेश कुमार ट्रॉनिका सिटी तोमर मशीन में इलेक्टि्रशियन का काम करीब दो सालों से कर रहे थे। उनके पति 16 नवंबर को काम पर गए थे। वह क्रेन पर काम कर रहे थे। इसकी ऊंचाई करीब 30 फुट थी। फैक्टरी मालिक की लापरवाही की वजह से मशीन सही तरह से काम नहीं कर रही थी। इस दौरान किसी कारीगर ने नीचे से बटन दबा दिया और क्रेन चलने लगी। क्रेन चलने के दौरान रूपेश ऊपर से गिरकर घायल हो गए।
रूपेश कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई। रूपेश ने मदद की गुहार लगाई। इसके बाद परिजनों को सूचना नहीं दी गई। रूपेश को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से रूपेश को दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया। दिल्ली के अस्पताल से परिजनों को सूचना दी। अस्पताल में ऑपरेशन करने को कहा गया, जहां खर्चा ज्यादा होने की वजह से रूपेश को दूसरे अस्पताल में लेकर जाने लगे। इस दौरान रूपेश की हालत गंभीर होने लगी। रूपेश को ईएसआई अस्पताल लेकर गए।
यहां से रूपेश को यशोदा अस्पताल वसुंधरा सेक्टर-15 रेफर किया गया। शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे रूपेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर किशन तोमर और फोरमैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों