“Bhool Bhulaiyaa 3: 23वें दिन ‘रूह बाबा’ का जादू, कमाई में 110% का उछाल”

23वें दिन भूल भुलैया 3 ने छापे इतने करोड़
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की भूल भुलैया 3 को 1 नवंबर यानी दीवाली की खास अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस मूवी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के तौर पर खूब हंसाया-डराया है। रिलीज के 23वें दिन भूल भुलैया 3 की कमाई के सारे समीकरण एक बार फिर से बदल गए हैं और कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
इतनी हुई टोटल कमाई
भूल भुलैया 3 के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर किया जाए तो अब तक रिलीज के 23 दिन में कार्तिक आर्यन की ये मूवी 264 करोड़ के आस-पास कमाई कर चुकी है, जोकि उनके एक्टिंग करियर में सबसे अधिक कारोबार करने वाली एकमात्र मूवी है। इससे पहले भूल भुलैया 2 के 185 करोड़ के नाम ये उपलब्धि थी।
अजय देवगन की मल्टीस्टारर मूवी सिंघम अगेन से बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद भूल भुलैया 3 ने हार नहीं मानी और अब तक इस मूवी से आगे चल रही है।