Imane Khelif: खेलीफ ने एलन मस्क-जेके रोलिंग पर लगाया ट्रोलिंग का आरोप, ओलंपिक में इस मुद्दे पर हुआ था बवाल

IMG_4326

पेरिस ओलंपिक के दौरान लैंगिक विवाद सबसे ज्वलंत मुद्दों में से एक रहा। अल्जीरिया की मु्क्केबाज इमाने खेलीफ पर पुरुष होने के आरोप लगे जबकि वह महिला हैं। हालांकि, इमाने ने स्वर्ण जीतकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा। उन्हें सबक सिखाने के लिए इमाने ने ऑनलाइन उत्पीड़न का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज कराई। दिलचस्प बात यह है कि इस शिकायत में उन्होंने एलन मस्क और जेके रोलिंग का भी नाम लिया है।

पेरिस ओलंपिक में लैंगिक योग्यता के मामले ने काफी तूल पकड़ा। अल्जीरिया की मुक्केबाज इमाने खेलीफ और चीनी ताइपे की मुक्केबाज लिन यू टिंग को लेकर काफी बवाल हुआ। उन्हें पुरुष तक कहकर बुलाया गया। हालांकि, उन्होंने महिला वेल्टरवेट वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया और अपने देश अल्जीरिया के लिए बड़ी हस्ती बन गई। खेलीफ ने पेरिस ओलंपिक के दौरान अपनी लिंग जांच के झूठे दावों के साथ ऑनलाइन उत्पीड़न के खिलाफ फ्रांस में कानूनी शिकायत दर्ज कराई।

ऑनलाइन उत्पीड़न को लेकर दर्ज की गई शिकायत में इमाने खेलीफ ने एलन मस्क और जेके रोलिंग का भी नाम लिया है। मुक्केबाज के वकील नबील बौडी ने महिला विरोधी, नस्लवादी और लिंगवादी अभियान बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बौडी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मुकदमे में जेके राउलिंग और एलन मस्क के अलावा अन्य लोगों का भी नाम है।

Imane Khelif accused Elon Musk and JK Rowling of trolling, there was a ruckus on this issue in the Olympics
ओलंपिक के दौरान अमेरिका की  तैराक रिले गेन्स ने खेलीफ की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘पुरुषों का महिलाओं के खेलों में कोई स्थान नहीं है।’ बाद में मस्क ने पोस्ट को फिर से शेयर करते हुए लिखा, ‘बिल्कुल’। वहीं, रोलिंग ने  भी एक पोस्ट साझा करते हुए खेलीफ की आलोचना की थी। उन्होंने लिखा, “क्या कोई तस्वीर हमारे नए पुरुष अधिकार आंदोलन को बेहतर ढंग से व्यक्त कर सकती है? एक पुरुष की मुस्कुराहट जो जानता है कि वह एक महिला विरोधी खेल प्रतिष्ठान द्वारा संरक्षित है, एक महिला के सिर पर मुक्का मारने और जिसकी जीवन की महत्वाकांक्षा को उसने चकनाचूर कर दिया है।”
25 वर्षीय खेलीफ को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) ने महिला विश्व चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित कर दिया था।  उन्हें कथित तौर पर लिंग पात्रता परीक्षण में योग्य नहीं पाया गया था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने उन्हें ओलंपिक में आगे भाग लेने की अनुमति दे दी।

Imane Khelif accused Elon Musk and JK Rowling of trolling, there was a ruckus on this issue in the Olympics
खेलीफ ने चीन की यांग लियू को मुकाबले में 5-0 से हराया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने लैंगिक विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह महिला हैं और महिला की तरह ही अपना जीवन गुजार रही हैं। मुकाबले के बाद मीडिया से बात करते हुए इमाने खेलीफ ने कहा,  “मैं किसी भी महिला की तरह एक महिला ही हूं। मैं एक महिला के रूप में पैदा हुई हूं और मैंने एक महिला के रूप में जीवन जिया है, लेकिन मेरी सफलता के कुछ लोग दुश्मन हैं और वे लोग मेरी सफलता को पचा नहीं सकते।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों