Imane Khelif: खेलीफ ने एलन मस्क-जेके रोलिंग पर लगाया ट्रोलिंग का आरोप, ओलंपिक में इस मुद्दे पर हुआ था बवाल

पेरिस ओलंपिक के दौरान लैंगिक विवाद सबसे ज्वलंत मुद्दों में से एक रहा। अल्जीरिया की मु्क्केबाज इमाने खेलीफ पर पुरुष होने के आरोप लगे जबकि वह महिला हैं। हालांकि, इमाने ने स्वर्ण जीतकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा। उन्हें सबक सिखाने के लिए इमाने ने ऑनलाइन उत्पीड़न का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज कराई। दिलचस्प बात यह है कि इस शिकायत में उन्होंने एलन मस्क और जेके रोलिंग का भी नाम लिया है।
पेरिस ओलंपिक में लैंगिक योग्यता के मामले ने काफी तूल पकड़ा। अल्जीरिया की मुक्केबाज इमाने खेलीफ और चीनी ताइपे की मुक्केबाज लिन यू टिंग को लेकर काफी बवाल हुआ। उन्हें पुरुष तक कहकर बुलाया गया। हालांकि, उन्होंने महिला वेल्टरवेट वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया और अपने देश अल्जीरिया के लिए बड़ी हस्ती बन गई। खेलीफ ने पेरिस ओलंपिक के दौरान अपनी लिंग जांच के झूठे दावों के साथ ऑनलाइन उत्पीड़न के खिलाफ फ्रांस में कानूनी शिकायत दर्ज कराई।

