भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल वाला सम्मान देने की मांग, कहा- ‘100 ग्राम वजन कम..’

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल वाला सम्मान देने की मांग, कहा- ‘100 ग्राम वजन कम..’

Bhupinder Singh Hooda On Vinesh Phogat News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी जांच के लिए कहा था. विनेश ने एक के बाद एक मैच लड़े, अगर उसे 5-7 घंटे का समय दिया जाता तो 100 ग्राम वजन कम करना उनके लिए मुश्किल नहीं था. शायद उन्हें (विनेश) को समय नहीं दिया गया. लेकिन जहां तक हरियाणा और देश का सवाल है विनेश को वहीं सम्मान मिलना चाहिए जो गोल्ड मेडल वालों को मिलता है.

वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा मैं अपने बयान पर अब भी कायम हूं अगर हमारे पास बहुमत होता तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा में लेकर जाते. ताकि आगे आने वाले खिलाड़ियों को एक प्रोत्साहन मिलता रहे.

‘विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करना दुर्भाग्यपूर्ण’
वहीं इससे पहले पूर्व सीएम हुड्डा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि पेरिस ओलंपिक में देश की बेटी और हरियाणा की शान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया जाना, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. विनेश शानदार खिलाड़ी हैं और इस प्रदर्शन से ही उन्होंने दुनिया में अपना नाम कमाया है मुझे लगता है कि इसमें कोई साजिश रची गई है. भारतीय ओलंपिक संघ को उनके अयोग्य घोषित करने के फैसले को चुनौती देनी चाहिए और इसकी जांच की जानी चाहिए.

सर्वखाप पंचायत ने की स्वर्ण पदक विजेताओं वाली सुविधा देने की मांग
वहीं सर्वखाप पंचायत के तहत आने वाली जींद जिले की 24 खापों ने भी विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक विजेता वाली सुविधाएं देने की मांग की है. इसके साथ ही खाप पंचायतों ने विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित करने की भी मांग की है. जिसको लेकर खाप पंचायतों ने उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से विनेश फोगाट के मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से करवाने की मांग भी की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों