केंद्रीय कर्मचारियों का DA 53% होने के बाद, क्या बढ़ेंगे अन्य भत्ते? जानें नियम !

Business News: अक्टूबर महीने में दशहरा के बाद केंद्र सरकार ने क्रेंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी थी. वित्त मंत्रालय ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया था, जिससे यह 53 फीसदी हो गया है. डीए बढ़ोतरी का लाभ छोटे कर्मारियों से लेकर बड़े पद पर बैठे अधिकारियों को मिलता है. ऐसे में इन्हें हर साल दिवाली से पहले डीए बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी बीच, एक सवाल और उठ रहा है कि महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत होने से अन्य अलाउंस में भी इजाफा होगा या नहीं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या HRA सहित अन्य अलाउंस में भी होगी बढ़ोतरी ?
ईटी की एक रिपोर्ट में महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के बाद अन्य अलाउंस में बढ़ोतरी होगी या नहीं। इस सवाल पर करंजवाला एंड कंपनी के प्रिंसिपल एसोसिएट और सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड विशाल गेहराना ने बताया, “नहीं, 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत, नया सिस्टम डेवलअप हुआ है जहां 50% डीए सीमा पार करने पर अन्य भत्ते ऑटो मैटिक नहीं बढ़ते हैं। मौजूदा समय में, इन घटकों का संशोधन सीधे डीए से जुड़ा नहीं है, लेकिन भारत सरकार कीओर अलग निर्णय लिया जा सकता है।
वहीं, सिरिल अमरचंद मंगलदास के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अर्जुन गोस्वामी ने बताया कि, “यह संभावना नहीं है कि हम इस बार अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी.” उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार के ऑफिशियल नॉटिफिकेशन या पॉलिसी के बिना, HRA जैसे अलाउंस में कोई बदलाव नहीं होगा।
जनवरी में हुई थी बढ़ोतरी
बता दें कि मार्च 2024 में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 50 फीसदी हो गया था। इसके बाद EPFO ने 4 जुलाई को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि 01.01.2024 से महंगाई भत्ते (DA) में 4% से 50% की वृद्धि के परिणामस्वरूप, निम्नलिखित भत्तों का भुगतान, जहां भी लागू हो, 01.01.2024 से मौजूदा दरों पर 25% की बढ़ी हुई दरों पर किया जा सकता है। “