Business News: RIL और अन्य प्रमुख कंपनियों की एक्स रिकॉर्ड डेट पर कारोबार, शेयरों पर पड़ेगा बड़ा असर!

Q2_results_today_october_18_elecon_kesoram_TCP_jio_1729213783108_1729213783286

Share Market: शेयर बाजार में पिछले एक महीने से अधिक समय से अस्थिरता बनी हुई है. अक्टूबर महीने में शेयर बाजार में काफी गिरावट दर्ज की गई है. इसका मुख्य कारण कंपनियों की ओर से दर्ज किया जा रहा कमजोर तिमाही रिजल्ट्स और भारतीय मार्केट से विदेश निवेशकों की सेलिंग है. पिछले आगामी सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मझगांव डॉक सहित कई कंपनियों की डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट है. ऐसे में निवेशकों की नजर इन स्टॉक पर रहने वाली है, आइए विस्तार से जानते हैं।

इन कंपनियां जारी कर रही डिविडेंड

सोमवार को 28 अक्टूबर 2024 को Elecon Engineering  डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 0.5 प्रति शेयर का लाभांश जारी किया है। इसके बाद ICICI Lombard General Insurance अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 5.5 प्रति शेयर का लाभांश दे रही है, जिसके लिए 28 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट है. वहीं,  Kasolves India ने 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है।

RIL बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट

इसके अलावा, देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों को एक शेयर पर एक शेयर फ्री दे रही है.जिसकी रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर है। वहीं, शांगर डेकोर ने शेयरधारकों द्वारा धारित प्रत्येक शेयर के लिए 5.76 रुपए की वैल्यू पर 7 शेयरों के राइट्स इश्यू के लिए 28 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट घोषित की थी। इसके बाद डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने 5 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू से 1 रुपये प्रति शेयर तक के स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की।

रिकॉर्ड डेट क्या होती है?

बता दें कि रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिसे कंपनियों की ओर से डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का लाभ उठाने वाली शेयरधारकों की पहचान के लिए तय किया जाता है। अगर रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारक के डीमैट अकाउंट में शेयर है तो, उसे डिविडेंड स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों