Ben Stokes Injury: बेन स्टोक्स को लगी भयंकर चोट, सहारा लेकर गए मैदान से बाहर; श्रीलंका सीरीज़ पर मंडराया खतरा

7895

Ben Stokes Injury In The Hundred: बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इन दिनों ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे हैं, जहां उन्हें गंभीर चोट लग गई. स्टोक्स की चोट इतनी गंभीर की थी कि उन्हें बैटिंग से रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. स्टोक्स खुद चलकर मैदान से बाहर नहीं गए, बल्कि उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए सहारा लेना पड़ा. स्टोक्स की चोट इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है. इंग्लैंड को 21 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है.

स्टोक्स मौजूदा वक़्त में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं. ऐसे में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. बीते रविवार को द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ खेलते हुए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के स्टोक्स को चोट का सामना करना पड़ा. चोट के बाद स्टोक्स के मैदान से बाहर जाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें वह दूसरों का सहारा लेते हुए मैदान से बाहर जाते हुए दिख रहे हैं.

श्रीलंका के खिलाफ मिस कर सकते हैं पहला टेस्ट 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्टोक्स को सोमवार को स्कैन करवाना था. बताया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला स्टोक्स मिस कर सकते हैं. हालांकि अभी इस बात को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा ले पाते हैं या नहीं.

रन लेने के बाद हुई दिक्कत 

बता दें कि तेज़ी से रन लेने के बाद स्टोक्स दर्द में दिखाई दिए थे. रन पूरा करते ही स्टोक्स लड़खड़ाने लगे और उन्हें अपना पैरा में उठाए देखा गया. इसके बाद स्टोक्स सहारा लेकर मैदान से बाहर गए थे. स्टोक्स सिर्फ 4 गेंदों का ही सामना कर सके थे, जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों