BIHAR NEWS: आरा से वन विभाग की टीम ने बरामद किए 55 किलों के 3 हाथी के दांत; पकड़े गये गिरोह के कई सदस्य

भोजपुर और बक्सर जिलों में वन विभाग की टीम ने हाथी के तीन बेशकीमती दांत बरामद किए जिनका वजन लगभग 55 किलो है और कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। इस मामले में गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। टीम पशु तस्करी से जुड़े गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।



वन विभाग की टीम ने भोजपुर जिले के आरा एवं बक्सर जिले में हाथी के तीन बेशकीमती दांत बरामद कए हैं। साथ ही पशु तस्करी से जुड़े अन्य अंग भी मिले हैं। जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। इस मामले में वन विभाग की टीम ने करीब आठ सदस्यों को पकड़ा है। जिनसे गहराई से अभी पूछताछ चल रही है।

भोजपुर-बक्सर एरिया के वन विभाग के डीएफओ विकास अहलावत ने बताया कि बरामद तीनों दांत का वजन करीब 55 किलो के आसपास है। इसमें एक दांत आरा से एवं दो दांत बक्सर जिले से मिले हैं। टीम पूछताछ कर हाथी के दांत की खरीद-बिक्री करने वाले गैंग से जुड़े नेटवर्क को खंगाल रही है। अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की सूचना पर हरकत में आई टीम

उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल, ब्यूरो, दिल्ली से गुप्त सूचना मिली थी कि आरा और बक्सर के ब्रह्मपुर में हाथ के दांत की खरीद-बिक्री की जा रही है। इसके बाद टीम गठित कर पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को आरा व बक्सर के ब्रह्मपुर मेें छापेमारी की गई। आरा टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज, सब्जी गोला मोहल्ला में छापेमारी कर करीब 30- 35 किलो का हाथ का एक दांत बरामद किया गया। इस मामले में टीम सब्जी गोला, मीरगंज से उपेन्द्र सिंह,

आशीष कुमार, नरेन्द्र सिंह, आकाश के अलावा छीने गांव के उदय भान सिंह, एवं जगदेवनगर के प्रदीप कुमार को हिरासत मेें लेकर पूछताछ की जा रही है।

बक्सर में भी दबिश, तस्करी को रखें अंग मिले

इसके अलावा बक्सर के ब्रह्मपुर क्षेत्र में भी टीम ने छापेमारी कर हाथ के दो दांत समेत पशु तस्करी से जुड़े कुछ अंग बरामद किया है। दो सदस्यों से पूछताछ चल रही है। टीम गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए सासाराम, रोहतास आदि जिलों में भी छापेमारी कर रही है।

हाथी के दांत से क्या बनता है

हाथी के दांत से कई तरह की चीजें बनाई जाती हैं, जिसके चलते इनकी वैल्यू कहीं ज्यादा होती है। इससे आभूषण, जैसे कि हार, चूड़ियां, बटन, पियानो की चाबियां, कटलरी के हैंडल, गहने रखने के बक्से, शतरंज के सेट मूर्तियां,नक्काशी आदी बनाए जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों