BIHAR NEWS: शिक्षक के पीटे जाने पर छात्र हुआ बेहोश; अस्पताल जाकर पता चला की फट गया है कान‌ का पर्दा

विद्यार्थियों की पिटाई पर रोक है, लेकिन बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है कि शिक्षक के पीटे जाने से छात्र बेहोश हो गया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसकी सुनने की क्षमता ही खत्म हो गई है।



बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से एक शिक्षक के द्वारा छात्र की निर्मम तरीके से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। शिक्षक द्वारा पिटाई से आठवीं कक्षा के छात्र को अब सुनाई देना बंद हो गया है। शिक्षक पर आरोप है, उसके द्वारा बच्चे के कान पर किए गए पिटाई से गंभीर जख्म हो गया और इस दौरान बच्चे के कान से खून निकलने लगा। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल ले गए। जहां गंभीर हालत में बच्चे को निजी अस्पताल भेज दिया गया।

बता दें कि इलाज के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के कान पर जोर से किए गए पिटाई की वजह से कान का पर्दा फट गया है, जिसके कारण उसे सुनाई नहीं दे पा रहा है और अब ऑपरेशन करना होगा, जिसके बाद परिजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना में आरोपी शिक्षक की करतूत को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।

मामले में बच्चे के पिता ने बताया कि मेरा 12 वर्षीय बेटा रुद्र हमेशा की तरह बीबीगंज इलाके के स्कूल में जाया करता है। बीते दिन एक आरोपी शिक्षक जो कंप्यूटर का शिक्षक अगस्त शांडिल्य है, के द्वारा बेरहमी से पीट दिया गया और कान पर मार दिया गया। उसके कारण वह बेहोश हो गया, जिसके बाद इस मामले की जानकारी हमें मिली तो बच्चे को लेकर जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के द्वारा बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। जब निजी अस्पताल में इलाज कराया तो जानकारी मिली कि बच्चे का कान खराब हो गया है और उसको सुनाई नहीं दे रहा है। उसकी कान की चादर फट गई है और अब उसका ऑपरेशन करवाना होगा। शिक्षक के द्वारा इस तरह की कार्रवाई ठीक नहीं है। इसको लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।

वहीं, इस पूरे मामले में सदर थाना के प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि बच्चे की पिटाई से गंभीर हालत होने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। बच्चे के कान में गंभीर चोट आई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों