BIHAR NEWS: बस की छत पर बैठे लोग आए रास्ते से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में; 5 अस्पताल में भर्ती
छत पर बैठे कुछ लोग रास्ते से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए और फिर कुछ ही पलों के अंदर पूरी बस में करंट दौड़ गया। वैशाली में हुई इस घटना में पांच लोग गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाए गए हैं।
वैशाली के हाजीपुर के कौनहारा घाट पर दाह संस्कार से लौट रहे पांच लोग अचानक हाईटेंशन तार में आकर झुलस गए। पांचों को फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की के रहने वाले हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया गया कि बस की छत पर लोग बैठे थे। इसी दौरान हाई टेंशन तार कि चपेट में आने से पुरे बस में करंट फैल गई जिसके बाद जिसे बस में बैठे लोगों में भी अफरातफरी मच गई। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना कि पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने में जुट गई।