Rakul Preet Singh Injury: वर्कआउट के दौरान रकुल प्रीत सिंह के साथ हुआ हादसा ,जानें अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत !

449109490_18446008126063272_7761302620399193645_n

Rakul Preet Singh Injury: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस  रकुल प्रीत सिंह के साथ एक हादसा हो गया है जिसमें वो घायल हो गई हैं। एक्ट्रेस जिम में वर्कआउट करते हुए घायल हो गई हैं। अब एक्ट्रेस को एक हफ्ते तक का कंप्लीट बेड रेस्ट बोल दिया है। जैसे ही उनके फैंस को इस बात की खबर लगी तो उन्हें अपनी चहेती एक्ट्रेस की चिंता हो गई है। सभी ये जानना चाहते हैं कि अब उनकी हालत कैसी है।

कैसे हुए हादसा

ये तो सभी जानते हैं कि रकुल प्रीत सिंह फिटनेस फ्रीक हैं। वो अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखती हैं। शायद ही कोई दिन जाता हो जिस दिन वो वर्क आउट न करती हों। लेकिन यही वर्क आउट उनके लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल एक्ट्रेस 80 किलो डेडलिफ्ट कर रही थीं, जब ये हादसा उनके साथ हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी पीठ में ऐंठन आ गई है। एक्ट्रेस को इससे काफी दर्द भी हो रहा है।

डॉक्टरों ने दी रेस्ट करने की सलाह

रकुल प्रीत सिंह को पीठ में चोट आई है। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें देखा और हालत को देखते हुए कंप्लीट बेड रेस्ट करने की सलाह दी है। कहा जा रहा है कि उनकी हालत में सुधार आ रहा है, लेकिन अभी वो पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। करीबी सूत्रों की मानें तो रकुल को चोट लगने की वजह से उनकी L4, L5 और S1 नसें जाम हो गई हैं। इस वजह से वो बहुत परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों