“मल्लिका शेरावत ने किए नाइट ऑफर रिजेक्ट, जानिए क्यों हुईं इंडस्ट्री से दूर”

445066604_18436742017036275_367751498842662170_n

Mallika Sherawat Struggle Story: अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत  इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म से उन्होंने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है। वहीं एक्ट्रेस हाल ही में बिग बॉस 18 में भी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई थीं। वहीं एक्ट्रेस का एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो ‘मर्डर’ के बाद अपनी अपनी लाइफ के बारे में बात कर रही हैं कि वो कितनी बदल गई थी। कैसे बोल्ड इमेज की वजह से उन्हें नाइट ऑफर मिलते थे। एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती बताई।

घर से भागकर बनीं हीरोइन

मल्लिका शेरावत वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज तो है नहीं। लेकिन अपनी इस इमेज के लिए एक्ट्रेस को काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। एक्ट्रेस का जन्म हरियाणा के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था जहां पर लड़कियों के लिए काफी पाबंदी थी। एक्ट्रेस ने फिलोस्पी ऑनर्स की पढ़ाई की है।

लेकिन उनकी आंखों में हमेशा एक्टिंग का ही सपना था और दिल में उम्मीद थी कि वो एक दिन हीरोइन तो जरूर बनेंगी। घरवालों को इच्छा बताई तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। ऐसे में एक्ट्रेस ने घर से भागकर अपने सपने को पूरा करने की ठान ली।

घरवालों ने तोड़ा नाता

मल्लिका से एक इंटरव्यू में उनकी एक्ट्रेस बनने की जर्नी के बारे में पूछा गया तो वो बोलीं कि ये बहुत आसान नहीं थी। इसके लिए उन्होंने अपना परिवार खोया है। दरअसल उनकी फैमिली को बिल्कुल मंजूर नहीं था कि मल्लिका बॉलीवुड में जाए। उन्होंने एक्टिंग के लिए घर छोड़ा तो घरवालों ने उनसे नाता तोड़ दिया। आज भी न तो भाई और न माता-पिता कोई भी उनसे बात नहीं करता। एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआत में उन्हें अपनी लाइफ में खालीपन लगता था लेकिन अब वो इसकी आदी हो गई हैं।

मल्लिका के हाथ से क्यों निकले प्रोजेक्ट

मल्लिका ने बताया कि उनके हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट निकले हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने कभी भी बड़े-बड़े हीरो के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं किया। उनके फोन आए थे और रात को मिलने के लिए बुलाते थे। कुछ हीरो फोन करते थे कि रात को आकर मिलो… तो मैं पूछती थी कि रात को क्यों मिलूं मैं आपसे।

बोल्ड सीन करने की वजह से लोगों ने की गंदी डिमांड

मर्डर गर्ल ने बताया कि जब हीरो उनसे रात को मिलने के बोलते थे और वो मना कर देती थीं। ऐसे में हीरो बोलते थे कि अरे तुम पर्दे पर तो इतने बोल्ड सीन कर लेती हो तो मुझसे रात को मिलने में क्या परेशानी है। उनका सोचना था कि जब मैं इतने बोल्ड सीन कर लेती है तो मेरे साथ बोल्ड होने में क्या दिक्कत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों