UP NEWS: त्योहारों पर घर जाने वाले ध्यान दें; दो विशेष ट्रेनें निरस्त, पांच ट्रेनें 30 अक्तूबर तक चलेगी दो घंटे की देरी से

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों को निरस्त किया है। पांच ट्रेनों को 30 अक्तूबर तक दो घंटे देरी से चलाया जाएगा।



पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा और कुसम्ही-गोरखपुर के बीच मेगा ब्लॉक के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। सोमवार से आनंद विहार-सहरसा त्योहार विशेष ट्रेन को 28 और वाराणसी-लालकुआं विशेष ट्रेन को 22 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया गया है। इस सप्ताह छह और विशेष ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा।  ब्लॉक के कारण 04032/31 आनंद विहार-सहसरसा-आनंद विहार विशेष ट्रेन को 14 से 28 अक्तूबर तक और 05055/56 लालकुआं-वाराणसी-लालकुआं को 14 से 22 अक्तूबर तक निरस्त किया गया है। 04493/94 दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली विशेष ट्रेन को 17 से 27 तक और 05301/02 मऊ-आनंद विहार-मऊ को 17 से 25 अक्तूबर तक निरस्त किया गया है।

04313/14 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन 18 से 26 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा बरेली होकर गुजरने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों को 30 अक्तूबर तक दो घंटे देरी से चलाया जाएगा।

रोडवेज ने शुरू की तैयारियां 

दिवाली, भैयादूज और छठपूजा के लिए रोडवेज ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यालय स्तर से जारी गाइड लाइन में लंबे रूटों पर नई बसों को भेजने का आदेश दिया गया है। बरेली परिक्षेत्र के चारों डिपो की 100 पुरानी बसों को चिह्नित किया गया है। इनको लोकल रूटों पर लगाया जाएगा। लंबे रूटों पर पुरानी बसों को भेजने के कारण यात्रियों को रास्ते में ब्रेकडाउन की समस्या से जूझना पड़ता है।

इस समस्या से निपटने के लिए इस बार स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि लंबे रूटों पर पुरानी बसों को न भेजा जाए। बसों के लिए पहले से रूट निर्धारित कर कर्मचारियों की तैनाती का आदेश भी दिया गया है। सेवा प्रबंधक धनजी राम ने चारों डिपो के एआरएम को निर्देश दिए हैं कि दिवाली से पहले बसों को दुरुस्त करा लें। रूट और ड्यूटी चार्ट बनाकर क्षेत्रीय मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया जाए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों