BIHAR NEWS: पिता-पुत्र के बीच हुआ विवाद; युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, मौके पर पहुंची पुलिस
राजापाकर थाना प्रभारी वीना कुमारी ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। डायल 112 की पुलिस समय पर पहुंची और उसकी जान बचा ली।
वैशाली जिले के हाजीपुर में डायल 112 की पुलिस टीम ने अपनी तत्परता से एक युवक की जान बचा ली। राजापाकर थानाक्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में पिता मुकेश साह से झगड़े के बाद बेटा राजेश कुमार साह (20) फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। जैसे ही उसके परिजनों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस और डायल 112 को सूचित किया।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तेजी से मौके पर पहुंची और युवक को फांसी लगाने से पहले ही रोक लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया और उसकी स्थिति का आकलन किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि पिता द्वारा डांट लगाए जाने के बाद गुस्से में आकर युवक ने यह घातक कदम उठाने का फैसला किया था।
राजापाकर थाना प्रभारी वीना कुमारी ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। डायल 112 की पुलिस समय पर पहुंची और उसकी जान बचा ली। युवक अब सुरक्षित है और पुलिस ने परिजनों को भी समझाइश दी है। इस घटना में डायल 112 की तत्परता ने एक परिवार को बड़ी त्रासदी से बचा लिया।