Vinesh Phogat Disqualification: विनेश फोगाट ने CAS की अपील में बताईं ये 3 बड़ी बातें, क्या अभी भी मिल सकता है सिल्वर मेडल?

e2d39c3ffa123f0b092de9ae42fc8fae1723210961267344_original

Vinesh Phogat Paris Olympics 2024: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक्स 2024 के डिसक्वालीफिकेशन के मामले पर रविवार तक फैसला आ सकता है. विनेश ने ‘कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स’ (सीएएस) में मामले को लेकर अपील की है. उन्होंने डिसक्वालीफाई होने के बाद संन्यास का भी ऐलान कर दिया. विनेश ने अपनी अपील में 3 अहम बातें रखी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक विनेश ने एथलीट के मौलिक अधिकारों की बात की है. इसके साथ-साथ उनके वकील हरीश साल्वे ने यह भी बात रखी है कि विनेश ने किसी तरह का फ्रॉड नहीं किया है.

सीएएस ने अपडेट दिया है कि विनेश के मामले पर रविवार तक फैसला आ जाएगा. रविवार को पेरिस ओलंपिक्स 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी है. अब इस मसले को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. विओन की एक खबर के मुताबिक विनेश तीन मुख्य मुद्दे सामने रखे हैं. विनेश के वकील ने पहली बात एथलीट के मौलिक अधिकारों की है. इसके साथ दूसरा पॉइंट यह रखा है कि उनकी गोल्ड मेडल के लिए कड़ी मेहनत के विरुद्ध अयोग्य ठहराया गया है.

विनेश का सेमीफाइनल तक शानदार प्रदर्शन रहा. उन्होंने क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल में भी जीत दर्ज की थी. लेकिन गोल्ड मेडल के मैच से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. इसी वजह से उन्हें अयोग्य करार दिया गया. विनेश की अपील में तीसरी बात यह रखी गई है कि उन्होंने पूरे कॉम्पटीशन के दौरान किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं की है.

बता दें कि विनेश के लिए अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा है कि अभी भी सिल्वर मेडल मुमिकन है. बरोज ने इससे पहले भी एथलीट्स को लेकर कई सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की थीं. उन्होंने विनेश के साथ-साथ दूसरे एथलीट्स को कुछ नियमों में छूट दिए जाने की बात की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों