BIHAR NEWS: दूकानदार के उपर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश; उधार न देने के कारण ऐसा बर्ताव
पत्नी ने उसके पति को जलाकर मारने की कोशिश की गई। आननफानन में वह बस स्टैंड पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पति को इलाज के लिए अस्पताल लाया। पति की हालत गंभीर है।
सहरसा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में बदमाश ने चाय दुकानदार पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। घटना शनिवार की है। आग से जख्मी चाय दुकानदार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जख्मी खगड़िया जिला निवासी और शहर के इस्लामिया चौक पर रहने वाले खगेश चौधरी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। गुस्साए लोगों के भाग रहे आरोपी को खदेड़ कर को पकड़ लिया। इधर, पीड़ित चाय दुकानदार की पत्नी वंदना झा ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। जानकारी मिली कि उसके पति को किसी ने जला दिया है। इसके बाद वह बस स्टैंड पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी हालत में पति को इलाज के लिए अस्पताल लाया। इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान बस स्टैंड निवासी दिनेश मल्लिक के रूप में हुई। वंदना झा ने बताया कि दिनेश मल्लिक दुकान से चाय सहित अन्य सामान उधार लेता था लेकिन पैसा नहीं दे रहा था। उसके ऊपर उधर का 15 हजार रुपए हो गया था। शनिवार को वह फिर उधर लाने आया तो मेरे पति ने माना कर दिया। जिस पर वह पीछे से आया और मेरे पति के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। पुलिस से अपील है वह आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए।