Panipat News: उधार रुपए न देने पर महिला के साथ की घिनौनी हरकत, देखकर पति रह गया दंग!

उधार रुपए न देने पर महिला के साथ की घिनौनी हरकत
हरियाणा में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों का एक और मामला सामने आया है। यह घटना पानीपत के चांदनी बाग थाना क्षेत्र की है, जहां एक कॉलोनी में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस जघन्य अपराध में दो फाइनेंसर और एक अहाता संचालक शामिल हैं, जिन्होंने महिला को अपने कार्यालय के ऊपर स्थित कमरे में ले जाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने चांदनी बाग थाना पुलिस में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। डीएसपी सुरेश सैनी ने महिला के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल कराया है।
महिला, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली है, ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से पानीपत में किराए पर रह रही है और यहां उसकी एक दुकान है, जिसे वह अपने पति के साथ चलाती है। उसकी दुकान के पास ही फाइनेंसर का कार्यालय और एक शराब अहाता संचालक रहता है।
महिला ने 2 फाइनेंसरों से 6 हजार रुपये उधार लिए थे
पीड़िता के अनुसार, उसने हाल ही में दो फाइनेंसरों से छह हजार रुपये उधार लिए थे, और वे बार-बार उससे पैसे मांग रहे थे। उसने इनमें से दो हजार रुपये उन्हें वापस भी कर दिए थे। 23 सितंबर की रात, अहाता संचालक ने उसे अपने कार्यालय बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। मंगलवार रात को दोनों फाइनेंसरों ने उसकी दुकान का सामान अपने कार्यालय में रख लिया और उसका बेड भी उठवा लिया। रात लगभग साढ़े 12 बजे, उन्होंने उसे अपने कार्यालय में बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बुधवार सुबह इस घटना के बारे में अपने पति को बताया और फिर पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल, पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।