हरियाणा में बाइक चोरों का भंडाफोड़: 9 बाइकें और 1 इंजन बरामद, दो साथी भी पकड़े गए!

हरियाणा में बाइक चोरों का भंडाफोड़: 9 बाइकें और 1 इंजन बरामद, दो साथी भी पकड़े गए!

हरियाणा में बाइक चोरों का भंडाफोड़

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीआईए टू पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर नाबालिग सहित 2 अन्य बाइक चोर भी पकड़े गए।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 चोरी की बाइक और एक बाइक का इंजन बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग और उसका साथी पिछले 2 साल से बाइक चोरी की वारदातों में शामिल थे, और यह उनकी पहली गिरफ्तारी है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने जिला सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीआईए टू की टीम ने वीरवार सुबह मिली गुप्त सूचना पर सनौली रोड स्थित काला आंब मोड़ पर नाकाबंदी कर यूपी के मुजफ्फरनगर के लुहसाना गांव के निवासी आरोपी दीपांशु उर्फ मावा को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह बाइक बलजीत नगर के सूरज पुत्र इंद्रपाल और उसके एक साथी से लगभग 2 महीने पहले 5,000 रुपए में खरीदी थी।

बाइक चोरी की शिकायत थाना चांदनी बाग में धर मसिह पुत्र दलसिंह ने दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने दीपांशु की निशानदेही पर सूरज और एक नाबालिग आरोपी को बलजीत नगर नाके के निकट गिरफ्तार किया, जिन्होंने चोरी की बाइक बेचने की बात स्वीकार की।

बाइक चोरी की 10 वारदातों का खुलासा: उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सूरज और उसके नाबालिग साथी ने शहर में अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की 9 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं, और नशे की लत पूरी करने के लिए पानीपत में विभिन्न स्थानों से मिलकर बाइक चुराई।

आरोपी जीटी रोड पर स्थित एक सुनसान बिल्डिंग में चोरी की गई बाइकों को छिपा देते थे। पुलिस ने सूरज और नाबालिग की निशानदेही पर चोरी की 8 बाइक और एक बाइक का इंजन बरामद किया। बाइक चोरी की इन वारदातों के खिलाफ थाना चांदनी बाग में 7 और थाना मॉडल टाउन में 1 अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपियों ने एक बाइक नशे की हालत में चोरी कर उसके अधिकांश पार्ट्स कबाड़ी को बेच दिए। बाइक के मालिक की पहचान न होने पर उसका इंजन बीएनएसएस की धारा 106 के तहत पुलिस के कब्जे में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों