Paris Olympics 2024 India Schedule, 5 August: पेरिस ओलंपिक में भारत के आज के मैच की लिस्ट, यहां देखें

IMG_4139

Paris Olympics 2024, India Schedule, News, Medal Tally And More: पेरिस ओलंपिक 2024 के दसवें दिन भारत के कई बड़े नाम एक्शन में नजर आने वाले हैं। बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेंगे। इसके अलावा सोमवार को भारत की महिला टेबल टेनिस टीम भी अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वह राउंड ऑफ 16 में रोमानिया के खिलाफ उतरेगी।

अविनाश साबले पर होंगी नजर

इसके अलावा की किट मिक्सड इवेंट में भारतीय जोड़ी जिसमें महेश्वरी चौहान और आनंद जी शामिल है। वह भी क्वालिफाई करने के लिए उतरेंगे। एथलेटिक्स में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद में शामिल 3000 मीटर स्टेपलचेज एथलीट अविनाश साबले भी सोमवार को एक्शन में नजर आएंगे। वह अपने इवेंट के हीट्स राउंड में दौड़ते दिखेंगे।


रेसलिंग के मुकाबलों की भी होगी शुरुआत

उनके अलावा 400 मीटर हीट्स में भारत की किरण पहल भी चुनौती पेश करेंगे। सोमवार से रेसलिंग के मुकाबले की भी शुरुआत होगी भारत की युवा रेसलर निशा दहिया अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेंगी।

खेलइवेंटखिलाड़ीसमय
शूटिंगस्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशनमहेश्वरी चौहान12:30
टेबल टेनिसमहिला टीममनिका बत्रा13:30
एथलेटिक्समहिला 400 मीटरकिरण पहल15:25
सेलिंगमहिला डिंगीनेत्रा कुमनान15:45
बैडमिंटनपुरुष सिंगल्सलक्ष्य सेन18:00
रेसलिंगक्वार्टर फाइनलनिशा दहिया18:30
एथलेटिक्सपुरुष 3000 मीटर स्टेपलचेजअविनाश साबले22:34

Paris Olympics 2024 Live streaming Details In Hindi: Watch Here

पेरिस ओलंपिक 2024 वैश्विक फीड (टीवी): स्पोर्ट्स18– 3, स्पोर्ट्स18– 1 और स्पोर्ट्स18– 1 एचडी।
पेरिस ओलंपिक 2024 भारत केंद्रित फीड (टीवी): स्पोर्ट्स18– 1, स्पोर्ट्स18– 2 और स्पोर्ट्स18– 1 एचडी।
पेरिस ओलंपिक 2024 भारत में लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा (JioCinema) वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *