विजय वर्मा ने बताया फिल्मों में क्यों छिपाते हैं अपने सफेद दाग, पब्लिक में नहीं करते कोशिश

IMG_2779

एक्टर विजय वर्मा से जब उनके सफेद दाग की समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि अब इससे फर्क नहीं पड़ता। बताया कि इसकी चिंता उन्हें कब होती थी।

एक्टर विजय वर्मा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें विटिलिगो (सफेद दाग) की समस्या है। एक इंटरव्यू में विजय ने बताया कि क्या इस स्थिति से उन्हें कोई परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें इसकी चिंता होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जब वह पब्लिक में होते हैं, तो इसे छिपाने की कोशिश भी नहीं करते।

नहीं पड़ता है फर्क

विजय वर्मा टाइम्स ऑफ इंडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी स्किन कंडीशन विटिलिगो पर बात की। विजय बोले, ‘देखिए, अब मुझे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। यह सिर्फ सौंदर्य प्रसाधन की चीज है और कुछ ऐसा नहीं है कि जो आपकी जिंदगी को बदल सकता हो। हम ही इसे बड़ा मुद्दा बना देते हैं क्योंकि सबके सामने है लेकिन मैंने इसको बड़ा कभी नहीं बनाया। मुझे चिंता तब होती थी जब मेरे पास काम नहीं ता। मुझे लगता था कि कहीं ये रुकावट न बन जाए। पर जबसे मैं काम कर रहा हूं और इतनी सफलता देख ली, इससे मुझे कभी परेशानी नहीं हुई।

पब्लिक में नहीं करता कवर

विजय ने बताया, ‘मैंने इसे फिल्मों में कवर इसलिए किया क्योंकि यह डिस्ट्रैक्ट करता है। मैं नहीं चाहता कि मेरे दर्शक उसके अलावा कुछ भी देखें जो मैं दिखाना चाहता हूं। यही वजह है कि मैं इसे छिपा लेता हूं। लेकिन इतने साल में मैं पब्लिक में जब भी दिखाई दिया हूं, मैंने इसको कभी कवर नहीं किया। आजकल लोग बहुत समझदार हैं, मुझे लगता है कि आज की पीढ़ी समझदार पैदा हो रही है। मेरी स्किन के बारे में कभी खराब नहीं बोला गया, हो सकता है कि कोई और वक्त होता तो लोग इस पर डिसकशन करते।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों