आंधी-बारिश में पेड़ गिरने से पिकअप पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत

IMG-20250804-WA0391

आंधी-बारिश में पेड़ गिरने से पिकअप पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत

आनन्द पब्लिक महराजगंज
(फारुक खान)
परतावल/महराजगंज: देर रात आई तेज आंधी और बारिश के बीच मइन थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चौराहा, जमुआ गांव के पास एक दुखद हादसा हो गया। एक भारी भरकम पीपल का पेड़ पिकअप वाहन (UP 53 GT 1794) के ड्राइवर केबिन पर गिर गया, जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान परतावल ब्लॉक के तरकुलवा भटगांवा निवासी सुग्रीम यादव (46 वर्ष, पुत्र राम ब्रिछ) और इंदरपुर निवासी भगवंत गौड़ के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों रविवार शाम महराजगंज से मछली का बच्चा लेकर बलिया जा रहे थे। रात करीब 10:00 बजे जमुआ गांव के पास तेज बारिश के दौरान यह हादसा हुआ।
सूचना मिलने पर मइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मृतक सुग्रीम यादव के पुत्र निखिल यादव ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना सोमवार सुबह 5 बजे मिली, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों