IMG-20250615-WA0623

बसपा नेताओं ने बाबा साहब मूर्ति खंडित करने की सूचना पर किया दौड़ा प्रशासन से नई मूर्ति लगवाने व अराजक तत्वों पर केस दर्ज की मांग

रिपोर्ट रंजीत मोदनवाल

महराजगंज। सदर 318 विधानसभा महराजगंज के घुघली ब्लाक अंतर्गत ग्राम अमोढा में तथागत भगवान बुद्ध एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की कुछ अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित करने की सूचना प्राप्त होते ही तबारक हुसैन जिला उपाध्यक्ष बसपा, दीपलाल भारती जी जिला प्रभारी और नंदू प्रसाद विधानसभा अध्यक्ष महराजगंज रामकयास, श्याम बिहारी, खूबलाल,सन्तराज, शिवम सहित तमाम कार्यकर्ताओं को लेकर मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली गई और जिला प्रशासन से तुरंत बात करके खंडित मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति की स्थापना की बात की गई जिला प्रशासन द्वारा कुछ अराजक तत्वों को पकड़ कर थाने पहुंचाया गया है FIR दर्ज हो रही है और खंडित मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति की स्थापना की व्यवस्था कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों