चीन के मांझे से कटी युवक की गर्दन: हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक से घर लौट रहा था लैब संचालक

चीन के मांझे से युवक की गर्दन कट गई। हापुड़ से गांव लौटने के दौरान बक्सर में हादसा हो गया। युवक गंभीर हालत में हापुड़ के अस्पताल में भर्ती है।
बहादुरगढ़ थाना इलाके के गांव गंदूनंगला निवासी रिजवान हापुड़ में लैब संचालक हैं, जो रोजाना गांव से बाइक से हापुड़ आवागमन करते हैं। रविवार की शाम भी वह लैब बंद कर बाइक से गांव जा रहे थे।