सुहेल गार्डन हत्याकांड: नईम और सलमान पर 50-50 हजार का इनाम, दोनों की लोकेशन का पता चला

सुहेल गार्डन हत्याकांड: नईम और सलमान पर 50-50 हजार का इनाम, दोनों की लोकेशन का पता चला

सुहेल गार्डन के सामूहिक हत्याकांड के मोस्टवांटेड नईम और सलमान पर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस को दोनों  की लॉकेेशन गोवा के कोंकण में मिली है।

मुंबई गई पुलिस ने गोवा में डेरा डाल लिया है। इसके अलावा नासिक, मालेगांव, मुंबई, अजमेर, दिल्ली, उत्तराखंड आदि स्थानों पर पुलिस उनकी तलाश में लगी है। एसएसपी की ओर से नईम और सलमान पर पहले 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि नईम शातिर अपराधी है। उसका यहां हुमायूंनगर थाना लोहियानगर में मकान है। शेख सलमान पुत्र शेख मंसूर उसके साथ रहता है। वह मकान नंबर-30 गली नंबर-तीन नया इस्लामपुरा मालेगांव, जिला नासिक महाराष्ट्र का रहने वाला है।

नईम मेरठ में पांच हत्या करने से पहले महाराष्ट्र और दिल्ली में भी हत्याएं कर चुका है। वारदात के दिन वह मोईन के घर गया था। वहां हत्याकांड को अंजाम देकर अपने भाई तसलीम के घर पहुंचा था। खून से सने कपड़े निकालकर सामान लेकर सलमान के साथ पैदल ही मेरठ छोड़कर भाग गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद कई घटनाओं का खुलासा होगा। उसने यहां अपने बेटे अब्दुल्ला आदि से भी कोई संपर्क नहीं किया है। दोनों की लोकेशन गोवा के कोंकण में मिली है, जहां पुलिस ने डेरा डाल रखा है।

परिजनों से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी मिली। परिजनों ने नईम के अपराध की जानकारी पुलिस को दी। बताया कि नईम और तसलीम महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में 22 जनवरी 2007 में प्रॉपर्टी के लिए दो कारोबारी आजमगढ़ निवासी शादाब, असद की हत्या व दिल्ली में 2005 में रिश्तेदार की हत्या कर चुके है।

हत्या की वारदात करने के बाद नईम ठिकाना बदलने के साथ-साथ नाम और बीवी बदल लेता था। सुहेल गार्डन हत्यकांड के 12वें दिन डीआईजी की ओर से नईम और सलमान पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों