बिहार मंत्री का तेजस्वी पर तंज: ‘वे बच्चे हैं, 10 साल काम करें तो मौका मिलेगा

tejashwi-yadav-18

खरमास आज खत्म हो रहा है। बिहार की राजनीति पहले से गरम है। बिहार सरकार निवेशक सम्मेलन से लेकर रोजगार तक की बात कर रही है, जबकि विपक्ष कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बलदने तो कभी अफसरशाहों के हाथ में सरकार होने की बात कह राजनीति को गरमाए हुए है।

इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार और बदलाव की भी तैयारी चल रही है। ऐसे में, ‘अमर उजाला’ ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए राज्य के आईटी, आपदा और लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन से हर मुद्दे पर विस्तार से बात की।

आईटी मंत्री पहले भी लोग बने हैं। जब हम बने तो विभाग फोकस में आया है। मुझे कहते हुए गर्व हो रहा है कि बहुत सारे निवेशक आए हैं। बहुत निवेशकों के साथ एमओयू साइन हुआ है। पांच-छह कंपनियों के साथ 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का इकरारनामा हुआ है। आने वाला समय में इस सेशन के अंत तक 4000 करोड़ का निवेश होगा। बिहार सरकार ने आईटी पॉलिसी बनाई है।

मुख्यमंत्री के निर्देशन में आईटी पॉलिसी के तहत सभी जगह बिजली के क्षेत्र में सब्सिडी देते हैं। बिहार पहला राज्य होने जा रहा है, जहां जीएसटी में भी सब्सिडी मिलेगी। सब मिलाकर 24 नीतियां हैं, जिससे निवेशकों के लिए बिहार में निवेश आसान होगा। हम जमीन मुहैया कराएंगे। बिजली की सुविधा देंगे। जो लोग 1000 करोड़ से ज्यादा का निवेश करना चाहते हैं या 1000 लोगों को रोजगार देना चाहते हैं, उनके हिसाब से योजनाओं को लाएंगे।

बिहार इस क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहा है। पटना में आईटी टावर बनाने जा रहा है। बहुत जगह पर आईटी पार्क बनाने का विचार आया है। हम लोग ग्रीन सेक्टर में भी काम कर रहे हैं। यह साल आईटी क्षेत्र का रहेगा। आईटी में बड़े-बड़े निवेशक आएंगे। पांच साल बाद बिहार बेंगलुरु, हैदराबाद की तरह आईटी हब बन जाएगा। बिहार के बच्चे वापस यहां आकर काम करना चाहेंगे। आईटी कंपनियों को भी फायदा होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों