मेरठ में अस्पताल संचालक पर मरीज की किडनी निकालने का आरोप, डॉक्टर दंपती के खिलाफ मामला दर्ज

मेरठ के एक अस्पताल के संचालक डाॅक्टर दंपती समेत छह चिकित्सकों और एक कर्मचारी पर इलाज के नाम पर किडनी निकालने का आरोप लगा है। न्यायालय के आदेश के बाद नरसेना थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुगरासी निवासी कविता ने न्यायालय में अर्जी देकर बताया था कि वह वर्ष 2017 में उसकी तबीयत काफी खराब हो गई थी। इलाज के लिए मेरठ के एक अस्पताल गईं थीं। 20 मई 2017 को चिकित्सक ने इलाज के लिए उन्हें भर्ती किया उसी दिन ऑपरेशन कर दिया था। 24 मई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
कविता का आरोप है कि नोटिस मिलने के बाद से ही आरोपी केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उसके घर बदमाश भेजकर धमकी भी दी है। न्यायालय के आदेश पर नरसेना थाना पुलिस ने मेरठ निवासी सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।