बीकानेर से काचीगुड़ा के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू, झुंझुनू के लोगों की मांगें अनसुनी, दिल्ली और जयपुर के बीच सुपर फास्ट ट्रेनों की आवश्यकता पर जोर
रेलवे में राजस्थान ने एक बड़ी शुरुआत की है। रेलवे ने बीकानेर से सीकर बात चूरू होते हुए जयपुर व तेलंगाना के लिए एक ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन बीकानेर से रवाना होकर श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ चूरू सीकर रिंगस जयपुर दुर्गापुर माधोपुर कोटा मध्य प्रदेश में नागदा भोपाल महाराष्ट्र के मलकापुर अकोला तेलंगाना के बसर निजामाबाद होते हुए काचीगुड़ा तक का सफर तय करेगी रेलवे ने शिकार होते हुए बीकानेर से काचीगुड़ा ट्रेन की शुरुआत कर दी है या ट्रेन मंगलवार को बीकानेर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर शाम 6:00 बजे सीकर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
आपको बता दें की ट्रेन में एक सेकंड एसी 7 थर्ड एसी 2 सेकंड कम थर्ड एसी 8 सेकंड स्लीपर दो जनरल क गार्डन सहित कल 22 डिब्बे होंगे। वही झुंझुनू के लोग दिल्ली व जयपुर के बीच झुंझुनू होते हुए तीन सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग बार-बार उठाई जा रही है लेकिन उनकी मांग पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है इसके अलावा झुंझुनू से जयपुर होते हुए अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने की भी मांग सामने आ रही है लेकिन उनकी मांगों पर कोई भी सनी नहीं की जा रही है।