जमीन के मुआवजे पर विवाद: बेटे ने पिता को जलाने की कोशिश, मां घायल

महराजगंज के घुघली थानाक्षेत्र के रामपुर बलडीहा गांव में जमीन के मुआवजे की रकम को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बड़े बेटे ने अपने पिता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की और बीच-बचाव करने आई मां को चाकू से घायल कर दिया। झुलसे पिता और घायल मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के अनुसार, सुदर्शन (60) के चार बेटे हैं और उनकी 63 डिस्मिल जमीन घुघली-महराजगंज रेल मार्ग में निकली थी। उन्हें 85 लाख रुपये मुआवजे में मिले थे, जिसमें से उन्होंने चारों बेटों को 10-10 लाख रुपये बांट दिए और शेष 45 लाख रुपये से पत्नी प्रभावती देवी के नाम से जमीन खरीद ली थी। बड़ा बेटा राधे इस बंटवारे से नाराज था और बची रकम के लिए झगड़ा करता था।
राधे की मां प्रभावती (58) ने बताया कि शनिवार की रात करीब 12 बजे राधे नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पिता को गाली देने लगा। पिता ने टोका तो वह उलझ गया। आरोप है कि राधे पेट्रोल का डब्बा लेकर आया और रजाई ओढ़कर लेटे पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने पर सुदर्शन चिल्ला उठे। यह सुनकर बगल के कमरे में सो रही प्रभावती बचाने पहुंचीं तो राधे ने चाकू से हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया।राधे के हमले में प्रभावती के कान और गाल पर चाकू लगा है, वहीं सुदर्शन का चेहरा झुलस गया है। गांव के लोगों ने शोर सुनकर उन्हें बचाया और आरोपी राधे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घुघली थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी तहरीर नहीं मिली है।