Maharaja China Box Office Day 23: “‘पुष्पा 2’ की सुनामी के बीच चीन में बजा ‘महाराजा’ का डंका, कमाई के रिकॉर्ड के बेहद करीब!”

22वें दिन का इतना है कलेक्शन
क्या थी महाराजा की कहानी?
बात करें इसकी कहानी की तो ये एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए सारी हदे पार कर देता है। इसकी कहानी घर से चोरी हुए एक कूड़ेदान से शुरू होती है जिसके इर्द-गिर्द ही मूवी घूमती है। सबसे खास इसका क्लाइमैक्स होता है। 14 जून को रिलीज हुई फिल्म महाराजा का डायरेक्शन निथिलन समीनाथन ने किया है। फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम जैसे कलाकार भी हैं।
विजय सेतुपति का वर्क फ्रंट
विजय सेतुपति के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस वक्त वो विदुथलाई पार्ट 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये साल 2023 में आई विदुथलाई पार्ट 1 का सीक्वल है। फिल्म में भवानी श्री, गौतम वासुदेव मेनन, राजीव मेनन, मंजू वॉरियर, किशोर, अनुराग कश्यप और बॉस वेंकट अहम रोल निभाते नजर आएंगे। विजय ने महाराजा के बाद से एक स्टैंडर्ड सेट कर लिया है।