आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से खींचे कदम
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने इस रविवार को निश्चित किया कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हिस्सा बनने का जोखिम नहीं उठाएंगे क्योंकि वह दोबारा से हरियाणा चुनाव जैसे नतीजे नहीं भुगत सकेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मुकुंद किरदत ने इस रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर आई.एन.डी.आई.ए ब्लॉक का हिस्सा है और भाजपा को हराने मे अपना पूर्ण सहयोग देगी । मगर आम आदमी पार्टी इस 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी सौरव भारद्वाज ने कहा आम आदमी पार्टी का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को हराना है। विपक्षी दलों का विभाजन करना नहीं जैसे कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुआ। उन्होंने ए.एन.आई को बताया कि वह शरद पवार और उद्धव ठाकरे की उदारता थी कि उन्होंने हमे अपने साथ चुनावी मैदान में उतारने का मौका दिया।
अभी हाल ही में हुए हरियाणा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में 90 में से 48 सीट से जीती और आदि से ज्यादा सीटों से अपनी सरकार बनाई, कांग्रेस इस चुनाव के दौरान 37 सीटे लायी और वही इंडियन नेशनल लोक दल (आईडीएल) केवल दो ही सीट जीत पाई।