उ०प्र० सन्त कबीर नगर के महाराजा सुहेलदेव राजभर का पराक्रम सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रेरणास्रोत

 

*विदेशी आक्रांता से युद्ध करके श्री राम जी के सच्चे भक्त थे महाराजा सुहेलदेव - विधायक गणेश चन्द्र चौहान*

*महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के अमर कृतित्व को पूरी दुनिया से परिचित कराने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया - राम मिलन यादव ब्लाक प्रमुख*

*भगवान विष्णु के अवतार थे महाराजा सुहेलदेव राजभर : शैलेश कुमार राजभर*

*आनंद पब्लिक समाचार, संत कबीरनगर*
 
*उप संपादक ठाकुर सोनी*


        पौली ब्लाक के ग्राम मकदूमपुर उर्फ मछली गांव में देश धर्म समाज और संस्कृति के रक्षक नाग,भारशिव,भरत कुल दिवाकर श्रावस्ती सम्राट राष्ट्र वीर भगवान श्री सुहेलदेव राजभर जी का एक हजार पन्द्रहवीं जयन्ती समारोह भगवान शिव मन्दिर के मैदान में धूम धाम से मनाया गया मुख्य अतिथि  विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान के मौजूदगी में      अखिल भारतीय राजभर संगठन को श्री सुहेलदेव राजभर युवा कमेटी अध्यक्ष दीनानाथ राजभर, रमेश राजभर , ओमप्रकाश राजभर आदि ने मंचासीन कराये जयन्ती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश धर्म समाज और भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं राष्ट्र की एकता के लिए महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का पराक्रम सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत हैं विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने आगे कहा कि राजभर समाज का सम्मान और गौरव बढ़ाने हेतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लखनऊ में महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का भव्य अश्वरोही प्रतिमा लगाने के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गाजीपुर से नई दिल्ली तक सुहेलदेव सुपरफास्ट ट्रेन चलाये एव डाक टिकट जारी किये और तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने गुल्ला वीर मंदिर बहराईच में सुहेलदेव जी के मूर्ति का अनवारण किये हैं आगे  विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने महाराजा सुहेलदेव राजभर जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राम जन्म भूमि की सुरक्षा में विदेशी आक्राता से युद्ध करके मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के सच्चे भक्त होने को प्रमाणित किये हैं महाराजा सुहेलदेव राजभर विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ महराज जी ने बहराईच मेडिकल कालेज का नामकरण महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज बहराईच करने के साथ ही विश्व स्तर के महाराजा सुहेलदेव स्मारक बहराईच में बनाने हेतु दो सौ करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किये हैं जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है एवं गृहमंत्री अमित शाह जी आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर चुके हैं इसी क्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पौली राम मिलन यादव ने महाराजा सुहेलदेव राजभर जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के अमर कृतित्व को पूरी दुनिया से परिचित कराने के लिए महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का जीवन परिचय शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में शामिल किया हैं एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्री राम मन्दिर शिलान्यास अयोध्या भगवान बाबा काशी विश्वनाथ कारिडोर उदघाटन वाराणसी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय शिलान्यास के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का गुणगान कर विश्व पटल पर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी को पहचान दिलाये हैं और पूरा विश्व महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के पराक्रम का प्रेरणास्रोत रहा हैं इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि शैलेश कुमार राजभर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र ने इतिहास को याद दिलाते हुए अपने संबोधन में कहा कि जब गजनी से महमूद गजनवीं का भान्जा विदेशी आतातातायी घुसपैठिया सैयद सालार मसऊद गाँजी मिंया भारत को इस्लामिक राष्ट्र का ख्वाब पाले हुए छह लाख सैनिकों सहित भारत पर आक्रमण कर लूट पाट कोहराम मचाते हुए मुल्तान, दिल्ली,पंजाब, मेरठ, लखनऊ, बाराबंकी आदि को जीतते हुए सोमनाथ मंदिर को लूट कर अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर को तोड़ा और बनारस काशी मंदिर को भी गिरा दिया और जेहाद के नाम पर लाखो नर नारियों के धर्म परिवर्तन वीभत्स नजारा को देखकर धरती काँप गई जिससे पूरे भारत वर्ष में हाहाकार मच गया ऐसा जघन्य अपराध का दण्ड देने के लिए भगवान श्री हरि विष्णु का अवतार सन् एक हजार नौ इस्वी (1009) बसन्त पंचमी के दिन राजा बिहारीमल राजभर की पत्नी रानी जयलक्ष्मी राजभर के गर्भ से भगवान श्री सुहेलदेव राजभर जी का जन्म बड़े पुत्र रत्न के रूप में हुआ इनके दो छोटे भाई और एक बहन अम्बे देवी का बाद में जन्म हुआ इनके अट्ठारह वर्ष की आयु में सन् एक हजार सत्ताईस इस्वी (1027)में सिंहासनरोहण हुआ। 
       शैलेश कुमार राजभर ने जयन्ती समारोह में उमड़ी भीड़ का हाथ उठवाकर  भगवान श्री सुहेलदेव राजभर जी का संकल्प दिलाया कि देश को बंटने से बचाने के लिए आप सभी लोग प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटेगें यही सच्चे अर्थो में भगवान श्री सुहेलदेव राजभर जी का जयंती मनाना सार्थक सिद्ध होगा शैलेश कुमार राजभर राजभर ने कहा कि आज के समय में राजभर समाज का दीन हीन दशा मात्र अनुसूचित जनजाति में शामिल होने से ही बदल सकता है राजभर समाज का विकास तभी संभव है जब अनुसूचित जनजाति रूपी संवैधानिक हथियार प्राप्त हो जयन्ती समारोह का आभार एवं समापन  दीनानाथ राजभर अध्यक्ष श्री सुहेलदेव युवा कमेटी मकदूमपुर ने किया जो जयन्ती समारोह के आयोजक थे इस अवसर पर आयोजन कमेटी के रमेश राजभर, ओमप्रकाश राजभर आदि ने भी जयन्ती समारोह को सम्बोधित किया। 
     इस अवसर पर महात्मा रामशंकर दास जी, भारत सिंह यादव प्रधान , विक्रम राजभर, शिवजतन, विन्धायंचल सिंह, राघवेन्द्र यादव,साधु शरन यादव आदि हजारों महिला पुरूष रहें।