Business News: 1 महीने और मिलेगा मौका! बैंक ने स्पेशल एफडी की डेडलाइन बढ़ाई, जानें किस तरह कमा सकते हैं ज्यादा मुनाफा

1567958118-5139

Business News: केंद्र सरकार के स्वामित्व वाले पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने ग्रहाकों को फेस्टिव सीजन का उपहार दिया है. बैंक ने हाई रिटर्न देने वाली स्पेशल एफडी की आखिरी डेट को आगे बढ़ा दिया है. ऐसे में निवेशकों के पास अच्छा रिटर्न कमाने का बेहतरीन मौका है. इस एफडी स्कीम में भारत में रहने वाले लोगों के साथ-साथ एनआरआई नागरिक भी निवेश कर सकते हैं. बैंक ने अपने 444 दिन में मैच्योर होने वाली स्पेशल एफडी धन लक्ष्मी सहित 222 दिन और 333 दिनों में पूरी होने वाली स्पेशल एफडी की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ाई है।

कितना मिलेगा ब्याज

पंजाब एंड सिंध बैंक 222 दिनों दिन पूरी होने वाली स्पेशल FD पर सामान्य नागरिकों के लिए 6.30% हाई रिटर्न की पेशकश कर रहा है, जबकि सीनियर सीटिजन को 6.80 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं, सुपर सीनियर ग्राहकों को 6.95 प्रतिशत की रिटर्न मिल रहा है।

ऐसे ही, 333 दिन में पूरी होने वली स्पेशल एफडी पर आम जनता को 7.15% ब्याज मिल रहा है, जबकि सीनियर सीटिजन को 7.65% का रिटर्न मिल रहा है. वहीं, अति विशिष्ठ नागरिकों को 7.80% ब्याज ऑफर की जा रही है।

बैंक 444 दिन में मैच्योर होने वाली धनलक्ष्मी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 7.4% की ब्याज दर पेशकश कर रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिक यानी 60 वर्ष की उम्र से अधिक के निवेशकों के लिए 7.9% का रिटर्न ऑफर कर रहा है. वहीं, सुपर सीनियर सीटिजन यानी 80 साल की उम्र से अधिक के ग्राहकों के लिए 8.5 % का रिटर्न मिल रहा है।

FD स्कीम्स पर ये है इंट्रेस्ट रेट

इसके अलावा, बैंक 7 दिन से लेकर 30 दिन में पूरी होने वाली एफडी पर 2.8% का रिटर्न दे रहा है,जबकि 30- 45 दिन में मैच्योर होने वाले फिक्स डिपॉजिट पर 3 प्रतिशत का रिटर्न ऑफर कर रहा है. 46-120 दिन की एफडी पर 4.25 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, जबकि 121-179 में पूरी होने वली एफडी पर 4.75 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. वहीं, 180-221 दिन में पूरी होने वाली एफडी पर 5.25 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों