रायपुर में बड़ा ठगी मामला: मकान दिलाने के नाम पर महिला से 48 लाख की ठगी

रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां अनामिका वैष्णव नाम की महिला से 48 लाख रुपये की ठगी की गई है। आरोपित राकेश मंडल, जो ऐश्नी होम्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालक है, ने महिला को कमल विहार में मकान दिलाने का झांसा देकर यह ठगी की। राकेश ने यह वादा किया था कि यदि डेढ़ महीने में मकान नहीं मिला, तो वह दोगुनी रकम लौटाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
महिला ने बताया कि राकेश ने अपनी कंपनी को आरडीए से अधिकृत बताकर उन्हें फ्लैट दिलाने का झांसा दिया था। जब अनामिका ने आरडीए से संपर्क किया, तो उसे पता चला कि राकेश ने सिर्फ 1 लाख रुपये जमा किए थे। इसके अलावा, राकेश ने अर्चना गुप्ता नामक महिला से भी मकान दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी की है।
राकेश की पत्नी सरिता ने कोर्ट में समझौता कराने के प्रयास में अनामिका के खिलाफ झूठी शिकायत भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।