अजमेर में विश्व हिंदू परिषद ने 1100 कार्यकर्ताओं को दी त्रिशूल दीक्षा, स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर मनाया जश्न

राजस्थान के अजमेर संभाग के ब्यावर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को एक विशाल प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर 1100 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दी गई। कार्यक्रम का आयोजन जवाहर भवन में किया गया, जहां VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
विजय शंकर तिवारी ने त्रिशूल दीक्षा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद अब युवावस्था में प्रवेश कर चुका है और संगठन हिंदुत्व की रक्षा के लिए संकल्पित है। उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हिंदुत्व की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करें और आवश्यकता पड़ने पर अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे न हटें।
कार्यक्रम में उपस्थित VHP के जिला अध्यक्ष सुरेश वैष्णव ने बताया कि 1100 कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की और धर्म की रक्षा का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक मौके को गर्व और उमंग के साथ मनाया।