मनरेगा योजना में बड़ा खेल,रोजगार सेवक ने लगाई सैकड़ो फर्जी हाजिरी

आनंद पब्लिक, महराजगंज (लालजी यादव)
आनन्दनगर/महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। सीएम योगी के गृह जनपद से सटे महराजगंज जिले के विकास खंड फरेंदा की ग्राम सभा लेजार महदेवा में दुबौलिया और बभनहवा पोखरी के जीर्णोद्धार कार्य में फर्जी हाजिरी का मामला प्रकाश में आया है।
7 जून को रोजगार सेवक ने ऑनलाइन हाजिरी पटल पर 180 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की। लेकिन अगले दिन 8 जून को मौके पर दुबौलिया पोखरी में केवल 34 और दूसरी जगह 20 मजदूर ही काम करते मिले। श्रमिकों के अनुसार, रोजाना औसतन 40 से 50 लोग ही काम पर आते हैं।
इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी स्थलीय निरीक्षण से बचते नजर आ रहे हैं। खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह अनियमितता सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना की मूल भावना के खिलाफ है। फर्जी हाजिरी के जरिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह घटना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह मंडल में सामने आई है।