नौकर ने मालकिन को बंधक बनाया, साथियों के साथ मिलकर की लूट, सदमे में पीड़िता

नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर-61 में घरेलू सहायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिल्डर की पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की नकदी व ज्वेलरी लूट ली। बदमाश घर के बाहर खड़ी फॉच्यूर्नर गाड़ी भी ले गए और घर के आगे शनि मंदिर के पास छोड़कर भाग गए।
शनिवार को हुई इस वारदात के बाद कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
मूलरूप से बुलंदशहर निवासी राकेश यादव बिल्डर हैं। वह परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-61 में रहते हैं। राकेश की पत्नी सुमन यादव ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्होंने वारदात से चार दिन पहले घर पर खाना बनाने के लिए एक घरेलू सहायक राहुल को रखा था।
राहुल बिहार के मधेपुरा का रहने वाला है। शनिवार की शाम सुमन घर पर अकेली थीं। घरेलू सहायक राहुल मार्केट गया हुआ था। मार्केट से वह दो साथियों के साथ घर लौटा और उसे बंधक बना लिया।