बुलंदशहर: टहलते समय प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में दर्ज हुआ हमलावर का चेहरा

बुलंदशहर: टहलते समय प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में दर्ज हुआ हमलावर का चेहरा

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

बुलंदशहर। रविवार सुबह सिकंदराबाद में साइकिल चला रहे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद हत्यारोपित फरार हो गया। सूचना के बाद अनेक लोग पहुंचे तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज समेत कई साक्ष्य एकत्र किए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी प्रापर्टी डीलर 50 वर्षीय यामीन रोज की तरह रविवार की सुबह साइकिल से घूमने के लिए निकले थे। घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर जब व इदरीश कॉलोनी गेट पर पहुंचे तो पीछे से आए एक हमलावर ने साइकिल सवार यामीन को गोली मार दी। गोली लगने के बाद प्रॉपर्टी डीलर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिस जगह हत्या की वारदात हुई वह शहर का आउटर इलाका है। घटना के बाद सड़क पर टहल रहे अन्य लोगों में अफरा−तफरी मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। सीओ पूर्णिमा सिंह पहुंच गईं। कुछ देर बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर यामीन के स्वजन और अन्य लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों