महाकुंभ: शटल बसों में मुफ्त सफर, 13 रूटों पर शुरू

महाकुंभ मेले के दौरान सबसे बड़े स्नान पर्व, मौनी अमावस्या, के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए यूपी रोडवेज और नगरीय परिवहन सेवा के तहत शटल बसों का संचालन किया जाएगा। 28 से 30 जनवरी तक चलने वाली इन शटल बसों में श्रद्धालु मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। यह विशेष व्यवस्था उन लोगों के लिए की गई है जो महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं, ताकि उन्हें यात्रा में कोई परेशानी न हो और वे आसानी से कुंभ स्थल तक पहुंच सकें।
इन शटल बसों का संचालन 13 प्रमुख रूटों पर किया जाएगा, और यात्रा के दौरान किसी भी यात्री से कोई किराया नहीं लिया जाएगा। शटल बसों की यह सेवा खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए है जो विभिन्न शहरों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इन बसों का नेटवर्क शहर के मुख्य स्थानों तक फैला होगा, जैसे भारत स्काउट-गाइड, हिंदू हॉस्टल चौराहा और लेप्रोसी चौराहा। इसके अलावा, प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग स्टेशन के पास 45-45 शटल बसों को रिजर्व रखा जाएगा, ताकि यात्रियों को कोई समस्या न हो। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म नंबर एक और छह के पास क्रमशः 40 और 30 बसों का इंतजाम किया गया है। डीएफसी मैदान पर भी 80 बसें आरक्षित की गई हैं।
यूपी रोडवेज ने प्रदेश के विभिन्न शहरों से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष बसों का प्रबंध किया है। ये बसें पहले ही शहरों से प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी हैं। खासकर कानपुर, झांसी, आगरा, फतेहपुर और कौशाम्बी जैसे शहरों से आने वाले यात्री नेहरू पार्क से शटल बसों में बैठ सकेंगे। वहीं, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालु बेला कछार स्थित अस्थायी बस स्टेशन से शटल बसों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मिर्जापुर, रीवा, बांदा, चित्रकूट और विंध्याचल से आने वाले यात्री लेप्रोसी चौराहे तक शटल बसों से पहुंच सकेंगे।
इन शटल बसों के रूट्स में प्रमुख स्थानों पर बसों का परिचालन होगा जैसे हबूसा मोड़ से अंदावा, फूलपुर से अंदावा, सरस्वती हाईटेक सिटी से लेप्रोसी, और बेला कछार से भारत स्काउट-गाइड। इस व्यवस्था के जरिए श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में जाने में ज्यादा सुविधा होगी और यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाया जाएगा।