मौसम की मार: स्कूल बंद करने का फिर जारी हुआ आदेश, जानें किन जिलों में डीएम ने दिए निर्देश

बिहार में सभी जिलों में सुबह-सुबह घने कोहरे ने राहगीरों को परेशान कर दिया। वहीं सर्द पछुआ हवा ने ठिठुरन और बढ़ा दी। पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, गोपालगंज, पूर्णिया, भागलपुर, गया समेत कई जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग ने भी अगले दो दिनों तक ठंड बढ़ने की बात कही है। ऐसे में पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिला प्रशासन ने अपने अपने जिलों के सरकारी और निजी स्कूल को आठवीं कक्षा बंद रखने का आदेश दिया है। संभावना है कि पटना समेत अन्य जिलों के डीएम भी जल्द ही स्कूल बंद होने के आदेश जारी कर दें।
मोतिहारी में एक बार फिर ‘अमर उजाला’ के खबर का असर हुआ है। ‘अमर उजाला’ की टीम ने सोमवार को ही यह खबर दिखाया था कि कैसे मोतिहारी में हाड़ कंपाने वाली ठंड में छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाने पर मजबूर हैं।अब मोतिहारी के जिलाधिकारी ने खबर पर संज्ञान लेते हुए आगामी 23 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है। बच्चों में भी काफी खुशी है।
बच्चे अब थैंक्यू डीएम अंकल कह रहे हैं। वहीं मोतिहारी के मौसम की बात करे तो आज भी मोतिहारी का न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रहा। वही10 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से पछुआ हवा चल रही है। आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम कोई सुधार होने की गुंजाइश नहीं दिख रही है। जिसको देखते हुए मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 23 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है|