यूपी में मौसम: राजधानी लखनऊ में तीखी धूप ने तोड़ा चार वर्षों का रिकाॅर्ड

UP weather update 24 september 2024 Possibility of light rain up districts including Gorakhpur Deoria mausam | UP Weather Forecast: गोरखपुर, देवरिया समेत इन जिलों में होगी बारिश, यूपी में फिर मानसून की फिर वापसी से तरबतर होंगे ये जिले | Hindi News, लखनऊ

 

लखनऊ: सोमवार को राजधानी लखनऊ में तीखी धूप ने जनवरी में गर्मी का पिछले चार वर्षों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। इससे पहले जनवरी 2021 में ऐसी तपिश देखी गई थी। ऊनी कपड़ों में लोग असहज होते दिखे, जबकि जनवरी में अभी 10 दिन बाकी हैं। गुरुवार से सोमवार के बीच 72 घंटों में दिन के तापमान में 9.2 डिग्री का उछाल आया है। गुरुवार को दिन का तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि सोमवार को यह 26.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

 

सोमवार को लखनऊ में दिन के समय 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलने से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ। कुकरैल और बीबीएयू की हवा की गुणवत्ता हरे यानी अच्छे श्रेणी में दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगर पछुआ हवाएं न होतीं, तो दिन के तापमान में और उछाल आता। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, तेज रफ्तार पछुआ हवाओं से कोहरा छंटा और तपिश भरी धूप सीधे जमीन तक पहुंची, जिससे तापमान में तेजी आई। 23 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, और 24 जनवरी से कोहरे की मौजूदगी से तापमान में गिरावट की संभावना है।

 

सोमवार को लखनऊ में दिन का तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस की उछाल के साथ 26.6 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 2.7 डिग्री की उछाल के साथ 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

पछुआ हवाओं की वजह से लखनऊ की हवा की गुणवत्ता में सुधार दिखा। कुकरैल और बीबीएयू की हवा की गुणवत्ता हरे यानी अच्छे श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, गोमतीनगर और तालकटोरा की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में रही। अलीगंज और लालबाग की हवा नारंगी यानी खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों