मध्य प्रदेश में बड़ी आईटी रेड: 150 करोड़ की कर चोरी, 14 किलो सोना और लग्जरी कारें मिलीं
IT Red में 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का शक, सात विदेशी कारों के साथ 14 किलो सोना मिला। आयकर विभाग ने सागर में तीन स्थानों पर छापेमारी की, लगभग 150 करोड़ रुपये की आयकर चोरी का शक है। छापे में सात विदेशी कारें और चौबीस किलो सोना भी मिला। आयकर विभाग तीनों जगह से प्राप्त दस्तावेजों को देख रहा है।
राज्य ब्यूरो, भोपाल, नईदुनिया। आयकर विभाग ने सागर में बीड़ी व कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केसरवानी, पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता हरवंश सिंह राठौर और राकेश छाबड़ा पर आयकर चोरी का संदेह लगाया है। उधर छापे में चौबीस किलो सोना मिलने की बात भी है।
विभाग तीनों स्थानों से प्राप्त दस्तावेजों की जांच कर रहा है। तब पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। रविवार सुबह आयकर टीम ने तीन स्थानों पर छापा मारा था। टीम दो दिन तक खोज में लगी रही।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि राजेश केसरवानी को लगभग 140 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं। सात विदेशी कारें भी मिली हैं। माना जाता है कि केसरवानी परिवार इन गाड़ियों का उपयोग करता था, लेकिन किसी और के नाम से।
छापे में बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच आयकर विभाग कर रहा है। बाद में संपत्ति के मालिकों से पूछा जाएगा कि कौन मालिक है। ज्ञात होना चाहिए कि हरवंश सिंह राठौर सागर जिले की बंडा विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। वह भी सागर से भाजपा के जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं।
रविवार की सुबह आयकर विभाग की टीमों ने बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी और एक प्रापर्टी डीलर राकेश छावड़ा के घर पर छापा मारा था। सौ से अधिक अधिकारियों की एक टीम ने तीनों स्थानों पर एक साथ छापा मारा था।
सर्वे मंगलवार को सुबह 11.30 बजे दो स्थानों पर पूरा हुआ। यहां भी शाम तक पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी का सर्वे पूरा हुआ। सदर क्षेत्र में पूर्व विधायक राठौर का घर है। वन वे पर परकोटा में एक कारोबारी राकेश छावड़ा और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी भी रहते हैं।