रुड़की में रात को घर में घुसे बदमाशों ने कहा- हम पुलिस वाले हैं, लेकिन परिवार की बहादुरी से वे भाग खड़े हुए

Cartoon thief businessman running with money bag, flat style
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी अर्जुन कुमार के घर में रविवार रात को तीन बदमाशों ने पुलिस वाले का नाटक करते हुए चोरी करने की कोशिश की। अर्जुन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की शादी होने वाली थी और घर में शादी के जेवर और पैसे रखे थे। रात करीब एक बजे किसी ने उनके घर का दरवाजा जोर से खटखटाया। इस पर अर्जुन की मां की आंख खुली और उन्होंने दरवाजा खटखटाने वाले से नाम और पता पूछा। जवाब में बदमाशों ने कहा कि वे पुलिस वाले हैं और किसी काम से आए हैं, इसलिए दरवाजा खोलने की अपील की।
मां को शक हुआ, और वह छत पर गईं, जहां उन्होंने देखा कि तीन नकाबपोश बदमाश घर के बाहर खड़े थे। इसके बाद मां ने जोर से शोर मचाया, जिससे बदमाश डरकर फरार हो गए। परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए और उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। फुटेज में तीनों बदमाश साफ नजर आ रहे थे। अर्जुन कुमार ने शक जताया कि बदमाश घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने आए थे।
पीड़ित ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि अब फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।