किसानों का विरोध: भारत रत्न की प्रतिमा का 20 साल से अनावरण नहीं, जिम्मेदार हुए बेपर्दा

मुजफ्फरनगर जिले के परासौली में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के अनावरण में हो रही देरी से किसानों के बीच नाराजगी बढ़ती जा रही है। किसान संगठनों और जाट महासभा के प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है, और यदि यह स्थिति बनी रही, तो किसान खुद प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का निर्माण सिंचाई विभाग की जमीन पर किया गया था और 20 साल से यह पन्नी में लिपटी पड़ी है। इस मामले में प्रशासन से बार-बार अनुरोध किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जाट महासभा के पदाधिकारियों ने डीएम उमेश मिश्रा से मुलाकात की और अनावरण की मांग की।
जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने कहा कि यह स्थिति निंदनीय है, क्योंकि चौधरी साहब ने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया था। उन्होंने प्रशासन को 19 जनवरी तक का समय दिया है, और अगर तब तक निर्णय नहीं लिया जाता, तो 20 जनवरी को जाट महासभा हवन के बाद प्रतिमा का अनावरण कर देगी।