Kishor Kunal: आज कोनहारा घाट पर होगा आचार्य का अंतिम संस्कार, शव यात्रा इन इलाकों से गुजरेगी

सोमवार सुबह पटना के सायण निलयम में आचार्य किशोर कुणाल के निधन की खबर के बाद भारी भीड़ जुटने लगी। उनके चाहने वाले विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि आचार्य अब हमारे बीच नहीं रहे। महावीर मंदिर न्यास के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार आज होगा। उनकी शव यात्रा पटना के सदाकत आश्रम स्थित उनके आवास से शुरू होगी और यह रास्ते में कुर्जी, राजीव नगर, अटल पथ होते हुए महावीर मंदिर पहुंचेगी, जहां लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद शव यात्रा गांधी सैदान, मरीन ड्राइव होते हुए गाय घाट जाएगी, और फिर गांधी सेतु पार करते हुए कोनहारा घाट पहुंचेगी, जहां दोपहर करीब दो बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RSS प्रमुख मोहन भागवत के भी आने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस बीच, सोमवार को भी सायण निलयम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जहां श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। रविवार की तरह लोग उनके योगदान और समर्पण को याद कर रहे थे।आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर के पुनर्निर्माण के अलावा महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय और महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल जैसी कई महत्वपूर्ण संस्थाओं की स्थापना की। इसके साथ ही उन्होंने हाजीपुर के कोनहारा में विशालनाथ अस्पताल और पूर्वी चंपारण में विराट रामायण मंदिर के निर्माण की पहल भी की थी। उनका जीवन समाज की सेवा में समर्पित रहा, और उनकी निष्ठा और कार्यों ने उन्हें हर दिल में एक विशेष स्थान दिलाया। उनके निधन से बिहार और देशभर में एक बड़ा शोक व्याप्त है।