Bigg Boss18: “नायरा बनर्जी ने Bigg Boss 18 के टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम बताए, खोले 5 बड़े सीक्रेट”

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का गेम काफी तगड़ा चल रहा है। बिग बॉस के घर में एक तरफ खाने को लेकर जंग चल रही है तो एक तरफ प्यार और दोस्ती भी देखी जा रही है। बिग बॉस के घर से अभी तक तीन सदस्य की जर्नी खत्म हो चुकी है। हेमा शर्मा पहली मेंबर थी जो घर से बेघर हुईं थीं। इसके बाद एक्सपायरिंग सून का टैग मिलने की वजह से और घर के लोगों के कम वोट मिलने की वजह से मुस्कान बामने का मिड वीक एविक्शन हुआ था। इस दोनों लोगों ने ही घर के बाहर जाकर घरवालों के बारे में कई राज खोले हैं। दोनों लोगों ने घर के टॉप मेंबर के नाम भी गिनाए हैं। बिग बॉस के तीसरे वीकेंड का वार के दौरान नायरा बनर्जी भी घर से एविक्ट हो गई है। नायरा के एविक्शन से घर में सबको चौंका दिया था क्योंकि वो घर में स्टॉन्ग सदस्य में से एक थी। बेघर होने के बाद नायरा ने घर को टॉप 3 सदस्य बताए हैं। इसके साथ उन्होने बिग बॉस के 5 सीक्रेट भी खोले हैं।
नायरा बनर्जी ने बताया घर के टॉप 3 सदस्य
नायरा बनर्जी ने बिग बॉस 18 के टॉप 3 सदस्य में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और करणवीर का नाम लिया है। इन तीनों को हाइलाइटेड सदस्य बताते हुए विनर बनने के लायक बताया है। करणवीर को सेंसिबल तक बताते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने मुद्दे को पूरा नहीं करते हैं।
नायरा ने बताए बिग बॉस के 5 सीक्रेट
1- नायरा ने टॉप 3 बताते हुए अविनाश को सबसे बेहतर बताया है। नायरा ने कहा कि अविनाश बोलने का गुर्दा रखता है। वो अपने ओपिनियन बोलता है चाहे वो सही हो या नहीं। घर में करणवीर के गेम से अच्छा अविनाश का गेम बताया है।
2- नायरा ने अपने रूप के बारे में बात करते हुए बताया कि इस बार उनका काली का रूप देखने को मिलेगा। बिग बॉस के घर में अभी तक सरस्वती का रूप उन्होंने दिखाया था। इस बात से नायरा अपने वाइड कार्ड के रूप में जाने का हिंट देकर गईं हैं। फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि शायद नायरा को वाइल्ड कार्ड के रूप में देखा जा सकता है।
3- नायरा ने बताया कि बिग बॉस के घर में बोलना बहुत जरूरी है। हर बात पे बोलो और तब तक बोलते रहो जब तक मुद्दा खत्म नहीं हो जाता।
4- बिग बॉस के घर में मुद्दे पर बोलने को लेकर नायरा ने बताया कि वहां लड़ने के लिए एक पिच और वॉल्यूम में बोलना पड़ता है। घर में लड़ाई करने के लिए जिगर की जरूरत होती है।
5- नायरा ने बिग बॉस के घर में अपनी जर्नी को बताते हुए कहा कि उनको ज्यादा चैलेंजेज नहीं फेस करने पड़े और गेम काफी स्मूद था। उन्होंने घर में काफी एन्जॉय किया लोगों के साथ और अपने एविक्शन से दुखी होने के बात कही।